दोस्त ने की दोस्त की हत्या : जबदस्ती 500 रुपये लेकर शराब पीना दोस्त की हत्या का बना कारण… पुलिस ने 8 घंटे के भीतर सुलझाई गुत्थी
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनंदगांव| अंबागढ़ में बीते दिन सोमवार को हुए ग्राम साल्हे वासडी में हुई एक अधेड़ की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया| अंबागढ़ चौकी पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर सुलझा कर आरोपियों तक पुलिस पहुंची| मृतक दुकेल सिंह सलामे का शव खून से लखपथ मिला, जिस पर अम्बागढ़ चौकी त्वरित कार्यवाही करते पुलिस हत्यारों तक पहुंचने में सफलता मिली।
अंबागढ़ चौकी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कराने पर पुनित राम सलाम पिता दुकेल सिंह सलामें उम्र 35 साल साकिन मासूल थाना मोहला जिला राजनांदगांव निवासी के रूप में की गई बताया जाता है कि ग्राम साल्हे में नबी शेख के खेत में खुशी बोरवेल कम्पनी के वाहन के माध्यम से बोर कराया जा रहा था ।
उसी वाहन में मजदूरी का काम करता था मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम के द्वारा घटना की गंभीरता से समझते हुए मौके पर मर्ग एवं अपराध कायम कर अंधे कत्ल की विवेचना कर सभी दिशा पर जांच प्रारंभ किया और सदहियों को घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने लगे शुरू में घटना करने से इंकार किया लेकिन अलग-अलग बारीकी से पूछताछ करने पर दो व्यक्तियों के बयान संदेहास्पद लगा और पूछताछ की, और जांच पड़ताल में संदेहियों ने पुलिस के सामने अपराध करना कबूल किया|
जिसमे आरोपी सड़मुख सुंदरम और तमीलन से मृतक ने 500 रूपये शराब लेने के लिये सड़मुख से जबरदस्ती मांगा और स्वयं गांव से शराब पीकर आ गया और दोनों के लिये शराब नहीं लाया, जिससे सडमुण ने अपना बचा पैसा वापस मांगा तो मृतक लड़ाई झगड़ा कर डण्डे से सड़मुख के हाथ में मार दिया|
तब दोनों आरोपियों तमीलन और सड़मुख मिलकर मृतक को जमीन में पटककर मृतक के छाती व बाये कंधे में पाथर से वार कर गमछा से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, घटना पर मर्ग कायम कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया, आरोपीयों के पास से घटना में मृतक को चोट पहुंचाने के लिये उपयोग किये पत्थर तथा गला दबाने में उपयोग किये गमछा तथा घटना के समय आरोपीयों द्वारा पहने खून लगे कपड़े जप्त किये गये। उक्त कार्यवाही में अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटागांवकर, भरत लाल साह, श्याम ठावरे, उमेश यादव, सुशील राउत, मुकेश ठाकुर, सुनील सिंह एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।