Viral Video: सिंगर का प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश करने पर सिंगर ने शख्स की अक्ल लगाई ठिकाने
भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई मुद्दा गर्माया रहता है। हाल के दिनों में एक ऐसा ही मुद्दा दक्षिणी सूडान की राजधानी जुबा से सामने आया है। यहां मशहूर मशहूर सिंगर Veronica Luggya लाइव परफॉर्मेंस के दौरान छेड़छाड़ का शिकार हो गईं। लेकिन सिंगर ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद मामला वायरल हो गया।
दरअसल हुआ यूं कि सिंगर Veronica Luggya की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक शख्स ने छेड़छाड़ की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ऐसा करने वाले शख्स को जबरदस्त तरीके से सबक सिखाया। इसके बाद शायद ही वो शख्स कभी किसी महिला के साथ कभी दुर्व्यवहार करने की कोशिश करेगा। अब इंटरनेट पर वह वीडियो वायरल हो रहा है।