VIDEO: अवैध रेत खनन कवरेज करने गये महिला पत्रकार पर रेत माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, मामला दर्ज
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगावं| राजनांदगावं जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जामसरार नदी मे रात को अवैध रूप से रेत खनन का कवरेज करने गई महिला पत्रकार और उनके साथी पत्रकारों के साथ रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला किया और कैमरामैन से कैमरा लिया|
बात दें की जिले मे लाँकडाउन पूरी चरम पे है वही रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है| जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के जामसरार नदी में रात को रेत माफीया नदी से अवैध रूप से रेत खनन करते है जिसकी सूचना पत्रकारों को लगातार मिल रही थी|
इसी के सम्बन्ध में महिला पत्रकार अपने कैमरामैन के साथ पहुंची इया दौरान उनके साथ अन्य टीवी चैनल के पत्रकारों भी थे| इसी दौरान गाली गलौच करते लगभग 40 से 50 लोग डंडे , गैती,रापा,कुदारी,स्टम से मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की| साथ ही अवैध खनन कर रहे लोगो का विडियो बना रहे कैमरामैन का कैमरे को लूट कर ले गये और कैमरामैन को रेत माफियाओं ने बैस बाल ,स्टम से पिटाई कर दी|
पत्रकार अपने अन्य साथी के साथ झाडियों के तरफ भाग निकले वहीँ महिला पत्रकार के साथ भी मारपीट किया| रेत माफियाओं से अपनी जान बचाकर पत्रकार भाग निकले और सीधे डोंगरगांव थाना पहुचे और करवरेज करने गये महिला पत्रकार पर अवैध रूप से रेत खनन कर रेत माफियाओं के द्धारा मारपीट करने और जान से मारने की घटना थाने मे आकर बताई जिसके बाद थाना डोगंरगांव के थाना प्रभारी अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे|
तब तक रेत माफियाओं के गुंडे पत्रकारों को थाने जाते देखकर अपने अन्य साथी को.पुलिस आने की सूचना दे चूका था और सभी रेत माफीया रेत खदान से भाग निकला था लेकिन पुलिस टीम ने घटना पर सर्चिंग किया और रेत माफीया के सदस्य का एक मोबाइल को बरामद किया|