कोरोना टीकाकरण के लिए माना कैम्प पंचायत में वैक्सीनेशन केंद्र खोलने के सम्बन्ध में भाजपा ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
रायपुर| प्रदेश में कोरोना का कहर जारी हैं| लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं, हालाँकि पिछले कुछ दिनों से दैनिक मामलों में गिरावट आई हैं| वर्तमान में कोरोना वैक्सीनेशन चरम पर हैं किन्तु छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी को लेकर काफी सवाल उठ रहें हैं|
आज श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती (उपाध्यक्ष भाजपा रायपुर जिला), संजय यादव (अध्यक्ष नगर पंचायत माना कैंप) ने 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए माना कैंप में जल्द से जल्द टीकाकरण केंद्र खोले जाने के संबंध में सांसद सुनील सोनी से निवेदन कर रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
बता दें की नगर पंचायत, माना कैम्प की जनसंख्या लगभग 17000 (सत्रह हजार) है, और नगर पंचायत से लगे हुए 10 से अधिक ग्राम पंचायत है, जिसकी जनसंख्या लगभग 22000 से 25000के बीच है| इस आधार पर माना नगर पंचायत में टीकाकरण केन्द्र देने से लोगो को टीका लगवाने में सरल सुविधा होगी| वर्तमान में जो टीकाकरण केन्द्र दिया गया है वह क्षेत्र से बहुत अधिक दुर है तथा लोगों को आवक-जावक में अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।