VIDEO: सुरक्षाबलों के कैंप में हुई गोलीबारी, तीन पुरुष शव बरामद… बस्तर IG ने कहा- कुछ नक्सली भी मारे गए हैं’
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ | बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सिलगेर में स्थापित नए कैंप के विरोध में गोलीबारी हुई है। गोलीबारी में 3 ग्रामीणो के मारे जाने की खबर है। बता दें कि ग्रामीण नए कैंप को लेकर विरोध में जुटे हैं। कुछ दिन पहले भी जवानों और ग्रामीणो के बीच झूमाझटकी हुई थी। जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों ने कैंप पर हमला किया है। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है।
देखें वीडियो:
गौरतलब है कि हफ्तेभर पहले सिलगेर गांव में कैम्प खोला गया है। ये वहीं इलाका है। जहां 22 जवानों की शहादत हुई थी। दरअसल हमेशा से कैम्प का विरोध नक्सली करते आए हैं , ग्रामीण डर की वजह से नक्सलियों के कहने पे विरोध करते हैं । कैम्प खुलने से से नक्सलियों का बहुत नुक़सान होता है । उनका मूव्मेंट कम होने लगता है । इसलिए नक्सली इसका ग्रामीणों द्वारा विरोध करवाते हैं
बाइट : बस्तर सुंदर राज पी