December 23, 2024

CG Teeka ठप्प! वेबसाइट ठप्प होने से टीकाकरण केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन को लेकर लगी भीड़

0
download (88)

रायपुर छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अलग से बनाई गई वेबसाइट CG Teeka में पिछले कई दिनों से दिक्कतें आ रही थीं। वहीँ आज तो हद गई जब वेबसाइट ही ठप्प हो गई। वेबसाइट ठप्प होने के बाद टीकाकरण केंद्रों पर लोग की भीड़ लगने लगी और रजिस्ट्रेशन को लेकर लोगो ने हंगामा शुरू कर दिया हालाँकि स्वास्थ्य विभाग ने इसका पूरा इल्जाम वेबसाइट का संचालन करने वाली छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) पर लगाया।

आपको बात दे, मामले के बाद टीकाकरण केन्द्रों पर मैन्युअल पंजीयन के आदेश दे दिए गए हैं।स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव सुरेंद्र सिंह वाघे ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखा, उन्होंने कहा कि CG Teeka पोर्टल ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है। इसकी शिकायतें सभी जिलों से आ रही हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि इन समस्याओं पर बात करने के लिए चिप्स का कोई अधिकारी भी उपलब्ध नहीं है।पिछले दो दिनों से आपको बार-बार कहा जा रहा है कि सर्वर की समस्या आ रही है। बेहतर होगा कि इस प्रोजेक्ट को चिप्स से एसडीसी के सर्वर पर रेप्लिकेट करके रखें, लेकिन खेद का विषय है कि चिप्स ने इस सबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed