भोपाल में बढ़ा गई लॉकडाउन, CM शिवराज ने कहा- ‘संक्रमण की दर घटी है, लेकिन अभी ढिलाई नहीं’
भोपाल। शिवराज सिंह चौहान सरकार ने राजधानी भोपाल में लगे लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश के बाद अब भोपाल में 24 मई तक लॉकडाउन रहेगा। मध्यप्रदेश में फिलहाल सिर्फ जरूरी सेवाओं की इजाजत है। बता दें कि राज्य में 17 मई तक ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ही कहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर घटी है, लेकिन अभी बिल्कुल भी ढिलाई नहीं करनी है। पूरी कड़ाई के साथ कोरोना के खिलाफ जंग लड़नी है। आप सभी के सहयोग से हम मध्यप्रदेश को शीघ्र ही कोरोना मुक्त करेंगे।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी लंबे समय तक चल सकती है, ऐसे में हर व्यक्ति को कोरोना के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। अपनी जीवनशैली बदलनी होगी। आगे भी मास्क लगाना, एक-दूसरे से दूरी रखना, भीड़ भरे आयोजन न करना आदि सावधानियां बरतनी होंगी। साथ ही योग, प्राणायाम, संतुलित आहार-विहार अपनाने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण निरंतर कम हो रहा है तथा कई जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से भी नीचे आ गई है, फिर भी ढिलाई नहीं दी जाएगी। हमें संक्रमण की कड़ी को पूरी तरह तोड़ना है।