December 23, 2024

दुर्ग में भी 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, आदेश जारी… इन चीजों में मिली छूट

0
lockdown

दुर्ग। जिले में लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मगर इसमें कुछ छूट भी दी गई है। किराना दुकान के साथ अब रोजाना जरूरत वाली दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिली है। हालांकि जिन्हें छूट है वो सारी दुकानें शाम 5 बजे तक बंद करवा दी जाएंगी। इसके बाद सुबह 6 बजे तक शहर में कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे।


50 प्रतिशत स्टाफ रोटेशन के साथ सरकारी दफ्तर खुलेंगे। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को रहने की अनुमति होगी। रात 10 से सुबह 6 बजे तक मंडियों में या गोदामों में लोडिंग अनलोडिंग का काम होगा। कलेक्टर के नए आदेश के मुताबिक लोक सेवा केंद्र / चॉइस सेंटर शाम 5 बजे तक खोले जाएंगे। कृषि संबंधित बीज खाद कीटनाशक मशीनरी की दुकानें 5 बजे तक खुलेंगी, वाहन मरम्मत, पंचर, स्टेशनरी शॉप, लॉन्ड्री सर्विस, आटा चक्की, पैकेजिंग मैटेरियल संबंधित यूनिट्स 5 बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी।

गाड़ियों के शोरूम नहीं खुलेंगे लेकिन सर्विसिंग सेंटर खुलेंगे। किराना की दुकानें, डेली नीड्स, फल, सब्जी, अंडा, मछली, मटन, दुकानें शाम 5 बजे तक खुलेंगी। बाजार की दुकानें रविवार को छोड़कर आम दिनों में ऑड ईवन नंबर इनके आधार पर खुलेंगी, शाम 5 बजे तक इन्हें खोला जा सकेगा। व्यापारिक संगठनों द्वारा निर्धारित सीरीज के हिसाब से अधिकतम 50 प्रतिशत दुकानें, एक-एक दिन के गैप से खुलेंगी। हार्डवेयर, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल, एसी, कूलर से संबंधित दुकानें खुलेगी शाम 5 बजे तक खुलेगी। ई-कॉमर्स जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर लगी रोक को हटा दिया गया है, इसकी सर्विस शाम 5 बजे रहेगी।


थोक किराना, अनाज, आलू प्याज दुकानों को भी छूट दी गई है, शाम 5:00 बजे तक इन्हें खोला जा सकेगा। पोस्ट ऑफिस, बैंक, बीमा कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ आम लोगों के लिए खुलेंगे। दूध पार्लर सुबह 6 से 11 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक खोले जा सकेंगे।


जिन दुकानों को छूट दी गई है वह हर संडे बंद रहेंगी। इस दौरान सिर्फ अस्पताल, क्लीनिक मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप ही चल सकेंगे। इसके अलावा राशन दुकानें, एलपीजी, न्यूज़पेपर, दूध, फल, सब्जी की होम डिलीवरी हो सकेगी। हर रोज शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक रात का लॉकडाउन लागू रहेगा इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट होम डिलीवरी, थोक माल कार्गाे, लोडिंग- अनलोडिंग ही अपने तय समय तक हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed