कोरोना वैक्सीन की नई खेप पहुंची रायपुर, अब वैक्सीनेशन की गति में होगा परिवर्तन
रायपुर।आज एयर इंडिया की फ्लाइट से 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन की खेप राजधानी रायपुर पहुंची है। इस खेप में राज्य सरकार की 2 लाख 97 हजार 110 वैक्सीन है, जो 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए है। साथ ही 3 लाख 47 हजार 300 कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है।
सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार 45 प्लस के लिए भी वैक्सीन आज भेजी है। फिलहाल छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की खेप पहुँचने के बाद आशंका जताई जा रही हैं की जल्द ही APL वर्गो का भी वैक्सीनेशन शुरू किया जायेगा|