फोटो ऑफ द डे: दिन-रात वर्दी को कोसने वालों,यह तस्वीर भी देखें वर्दी की
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर| जगदलपुर बस्तर कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे छत्तीसगढ़ को अपनी चपेट में ले रखा है बस्तर भी इससे अछूता नहीं है शहर में लॉकडाउन भी चल रहा है लॉकडाउन के दौरान चौक चौराहों में कमान संभाले हुए जवान भी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं कभी-कभी तस्वीरें ऐसी देखने को मिलती है जिसे देख कर के हमारा दिल भी पिघल जाता है|
जगदलपुर के एसबीआई चौक में तपती धूप में ड्यूटी कर रहे जवान अपनी ड्यूटी फर्ज दोनों निभाते नजर आ जाते हैं आज भी गांव की एक महिला पैदल थकी मारी जगदलपुर पहुंची तभी ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उसका हालचाल पूछा जब उसने बताया कि वह गांव से जगदलपुर पैदल आ रही है थकी हुई है भोजन और पानी भी नहीं किया है तभी ड्यूटी पर तैनात तीन जवान ने उसे भोजन और पानी दिया ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का परिचय देते बस्तर पुलिस हमेशा ही आपको दिख जाएगी