सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अगले महीने से सैलेरी में होंगी 4 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी
नई दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी जनवरी 2021 से लंबित है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण बने मौजूदा हालात के बीच इसे फिर टाला जा सकता है। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम-स्टाफ साइड ने कहा है कि केंद्र सरकार जून में सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में वृद्धि का ऐलान कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि सरकारी कर्मचारियों के डीए में बेसिक सैलरी का कम से कम 4 प्रतिशत इजाफा किया जाएगा।
केंद्र ने पहले ही जून 2021 तक रोक दी है डीए में बढ़ोतरी:
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी स्टाफ साइड शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि हम वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (DoE) और कार्मिक विभाग (DoPT) के अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण सरकार की योजना को झटका लगा है। इससे करीब-करीब हर फैसला एक महीने के लिए टाल दिया गया है। इसी वजह से डीए में बढ़ोतरी की घोषणा भी अब जून में ही हो सकती है। साथ ही कहा कि इसका केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर ज्यादा असर नहीं होगा। दरअसल, सरकार ने पहले ही जून 2021 तक कर्मचारियों के डीए और पेंशनर्स के डीआर में बढ़ोतरी रोक दी थी।