मुझे प्राइवेसी पसंद है दिल में रहो…. सिर पर नहीं, नीतू कपूर ने बेटे रणवीर और बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ नहीं रहने बताया कारण
मुंबई| अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर ने बेटे रणवीर कपूर और बेटी रिद्धिमा के साथ नहीं रहने का कारण बताते हुए कहा है कि उन्हें प्राईवेसी पसंद है साथ ही वे यह चाहती हैं कि उनके बेटे बेटी उनके दिल में रहें सिर पर बैठने की कोशिश न करें। दरअसल बॉलीवुड के स्टार ऋषि कपूर जब से दुनिया को अलविदा कहा है तब से लेकर आज तक उनकी पत्नी नीतू कपूर अपने घर में रह रही हैं । नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कूपर आते जाते रहते हैं । ऐसे में कई सारे लोगों ने सवाल भी उठाए थे कि क्यों वो अपनी मां को अकेले छोड़कर जाते हैं । ऐसे में अब सवाल पर नीतू कपूर ने जवाब दिया है । एक इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर ने इसके बारे में बात करते हुए कहा ‘मैं चाहती हूं कि वो अपनी जिंदगियों में बिजी रहें ।
मैं कहती हूं कि मेरे दिल में रहो, मेरे सिर पर मत चढ़ो । पैनडेमिक के दौरान जब रिद्धिमा मेरे साथ थी तो मैं एक साल तक बहुत तनाव में थी क्योंकि वो वापस नहीं जा पा रही थी । नीतू कपूर ने बताया, ‘मुझे बहुत बेचैन रहने की आदत पड़ गई थी । मैं उसे कहती रहती थी कि रिद्धिमा वापस चली जाओ, भारत अकेला है । मैं वाकई उसे खुद से दूर धकेल रही थी । मुझे मेरी प्राइवेसी पसंद है । मुझे इसी तरह से जीना पसंद है । नीतू बताती हैं कि ‘मुझे अपनी प्राइवेसी पसंद हैं । मेरा जिंदगी जीने का तरीका अलग है ।
इंटरव्यू में आगे नीतू कपूर ने बताया ‘मुझे वो दिन भी याद है जब रिद्धिमा पहली बार पढ़ाई के लिए लंदन गई थी । कोई मुझे हैलो भी बोलने आता तो मैं फूट-फूट कर रोती थी । वहीं जब कुछ टाइम बाद रणबीर गया तो मैं नॉर्मल थी, एकदम नहीं रोई । इसीलिए रणबीर मुझसे कहता कि मां आप मुझसे प्यार नहीं करती हो । नीतू कपूर ने बताया कि ‘अब मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे अपने-अपने घरों में रहे, मैं सिर्फ इतना कहती हूं कि चाहे रोज मत मिलो पर मुझसे कनेक्ट रहो । मुझे अपनी आजादी प्यारी । बात बस ये है कि मुझे तब तक उस तरह से रहने की आदत पड़ गई थी ।