पुलिस अधिकारी महिला को धमकी देकर कर रहा था दुष्कर्म, गांव वालों ने Video बनाकर किया वायरल
बठिंडा| पंजाब के बठिंडा में दुष्कर्म के आरोप में 50 वर्षीय असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, उसे सर्विस से बर्खास्त कर दिया गया है. आरोपी ASI पर विधवा से यौन उत्पीड़न और एनडीपीएस एक्ट मामले में उसके 20 वर्षीय बेटे को छोड़ने के लिए 2 लाख रुपये लेने का आरोप है.
आरोप है कि ASI पिछले काफी समय से महिला को परेशान कर रहा था. विधवा और ग्रामीणों की शिकायत के मुताबिक आरोपी ने विधवा के बेटे को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार कर उससे दो लाख रुपए की मांग की, जिसका उसे किश्तों में भुगतान किया गया. आरोप है कि आरोपी ने उसके बाद महिला को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया.
महिला ने कहा कि ASI ने उइसे बिबीवाला चौक बुलाकर कार में उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था. बाद में जब उसने 11 मई को महिला के घर में रुकने को कहा तो पीड़िता ने गांव वालों से मदद मांगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्लान बनाकर ASI की एक वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. बठिंडा के SSP भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने कहा कि महिला की मेडिकल जांच की गई है. ASI को उसकी सर्विस से हटाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के बयान के मुताबिक जिस कार में उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया, उसे जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही महिला के घर से आरोपी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. पंजाब राज्य महिला आयोग ने एएसआई के विधवा से कथित रूप से दुष्कर्म के मामले बठिंडा SSP से 17 मई तक रिपोर्ट मांगी है.