सड़क किनारे मिली आरक्षक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस
जांजगीर। आरक्षक की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि आरक्षक का नाम पुष्पराज सिंह है। सड़क किनारे पुष्पराज की स्कूटी गिरी मिली है। साथ ही उसके शरीर पर बिजली के तार लिपटे मिले, गले में भी तार उलझे हुए थे। वहीं पुलिस इसे एक हादसा बता रही है। लेकिन घर वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
जांजगीर पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है। पुष्पराज की लाश देसी मदिरालय के पास की सड़क पर मिली है। पुलिस की माने तो पुष्पराज की स्कूटी सड़क किनारे लगे तार में फंस गई। स्कूटी रफ्तार में होने की वजह से अनियंत्रित होकर घुम गई और तार पुष्पराज के गले में कसता चला गया। इसी वजह से पुष्पराज का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि फॉरेंसिक एक्सपर्ट इस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया, जिससे मौत की वजह और साफ हो सकेगी।