VIDEO: ईद के दिन 110 परिवार को खुशी बांटने पहुंची पार्षद सुनीता सिंह
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर| आज ईद है और ईद के दिन मुस्लिम समाज के लोग बड़ी धूमधाम से इस त्यौहार को मनाया करते हैं मगर पूरे देश में कोरोना कि दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है ऐसे में कई त्यौहार आए जिसे लोगों ने घरों में मनाया|
देखें वीडियो:
आज ईद का त्यौहार हैं, इसे भी लोग घरों में रहकर मना रहें हैं| इसी बीच जगदलपुर के कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड 48 की पार्षद सुनीता सिंह ने आज ईद के दिन उनके वार्ड के110 मुस्लिम परिवारो को ईद की बधाई और मिठाइयां दी| ईद के इस त्योहार पर अपने पार्षद को पाकर वार्ड वासियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली|