VIDEO: पुलिस ने 12 लाख के दो इनामी नक्सलियों को किया गिरफ्तार, पुछताछ मे हो सकते है बड़े खुलासे
कवर्धा: सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सलियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है, इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कवर्धा में दो इनामी नक्सलियों को धर दबोचा हैं।
देखें वीडियो:
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनो नक्सलियों को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया हैं। दोनों नक्सली पर 8- 4 लाख के इनामी भी घोषित हैं। बता दें गिरफ्तार नक्सलियों में नक्सली प्लाटून नम्बर 02 के कमांडर रहे दिवाकर पर 8 लाख का ईनाम हैं तो वहीं महिला नक्सली लक्ष्मी के उपर 4 लाख की इनाम की घोषणा है।
फिलहाल दोनो कोरोना संक्रमित है,उनका कोविड सेंटर कवर्धा मे इलाज जारी है। इलाज के दौरान पुछताछ मे बड़े खुलासे हो सकते हैं।दरअसल मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के बार्डर पर बड़ी संख्या मे नक्सलियों की संक्रमित होने की जनक7मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया हैं।