VIDEO: शराब की होम डिलवरी शुरू होते ही ठगी भी शुरू, ठगों ने शराब दिलाने का झांसा देकर ग्राहक के लिए पैसे… फिर नम्बर किया ब्लाक
जगदलपुर। लाॅकडाऊन के दौरान शराब की होम डिलवरी करने की बात कहते हुए एक ग्राहक से 4,500/- रूपये ठगी करने के मामले पर थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
देखें वीडियो:
शिकायतकर्ता ने शराब की होम डिलवरी के नाम पर ठग द्वारा होम डिलवरी करने का फर्जी विज्ञापन प्रसारित किया गया था एवं जगदलपुर महारानी वार्ड निवासी प्रेम बोरई से 4,500/- रूपये का शराब डिलवरी करने की बात कहकर उक्त राशि फोन-पे के माध्यम से अपने खाता में ट्रांसफर करवाकर ठगी कर धोखाधड़ी किया गया है ।
मामले मंे प्रार्थी प्रेम बोरई के रिपोर्ट पर संबंधित मोबाईल धारक 7653038768 एवं 6901786617 के विरूद्व थाना कोतवाली में धारा – 420 भादवि, 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है । प्रकरण थाना कोतवाली अन्तर्गत विवेचनाधीन है ।