December 24, 2024

VIDEO: शराब की होम डिलवरी शुरू होते ही ठगी भी शुरू, ठगों ने शराब दिलाने का झांसा देकर ग्राहक के लिए पैसे… फिर नम्बर किया ब्लाक

0
sharab

जगदलपुर। लाॅकडाऊन के दौरान शराब की होम डिलवरी करने की बात कहते हुए एक ग्राहक से 4,500/- रूपये ठगी करने के मामले पर थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

देखें वीडियो:

शिकायतकर्ता ने शराब की होम डिलवरी के नाम पर ठग द्वारा होम डिलवरी करने का फर्जी विज्ञापन प्रसारित किया गया था एवं जगदलपुर महारानी वार्ड निवासी प्रेम बोरई से 4,500/- रूपये का शराब डिलवरी करने की बात कहकर उक्त राशि फोन-पे के माध्यम से अपने खाता में ट्रांसफर करवाकर ठगी कर धोखाधड़ी किया गया है ।

मामले मंे प्रार्थी प्रेम बोरई के रिपोर्ट पर संबंधित मोबाईल धारक 7653038768 एवं 6901786617 के विरूद्व थाना कोतवाली में धारा – 420 भादवि, 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है । प्रकरण थाना कोतवाली अन्तर्गत विवेचनाधीन है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed