अजब गजब: चिकन के साथ लिट्टी नहीं मिलने पर शादी समारोह में चली गोली, मामला दर्ज
बिहार| बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव की शादी में हुई फायरिंग की असली वजह सामने आ गई है. पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपियों ने भोज में चिकन-लिट्टी मांगी थी, ये न मिलने पर वे गुस्से में झगड़ने लगे और फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे.
परिजनो ने सभी घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज के जिला सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने हालात बिगड़ने के चलते उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद से गांव में काफी तनाव का माहौल पैदा हो गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये घटना गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में राजेंद्र सिंह के पड़ोस में एक बारात आई हुई थी. बारात में चिकन के साथ लिट्टी नहीं देने को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस विवाद में गोलीबारी हो गई, जिसके चलते गोलीबारी में राजेंद्र सिंह समेत चार लोगों को गोली लग गई.
स्थानीय लोगों ने बताया है कि परिवार वाले उनके बेहतर इलाज के चारों लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने राजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि गोलीबारी में घायल राहुल कुमार सिंह, रिशु कुमार सिंह और रोहित कुमार सिंह को इलाज के लिए गोपालगंज के जिला सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने हालात बिगड़ने के चलते उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया.
एक्सरे न होने के चलते परिजनों ने मचाया जमकर हंगामा
जिला सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया है कि एक्सरे करने के लिए तीनों लोगों को भेजा तो पता चला कि एक्स-रे कक्ष बंद है. जिसके बाद परिवार के सदस्य व अन्य लोगों ने एक्सरे बंद होने को लेकर नाराज लोगो ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वहीं इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
इस दौरान मौके पर पहुंचे नगर थाने के सब इंस्पेक्टर नेयाज अहमद और बीएन राय सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और गुस्साए लोगों को परिवार के सदस्यों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं परिजनों का आरोप है कि सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में न तो इलाज की व्यवस्था है और ना ही एक्सरे कि जिसके लेकर परिवार के सदस्य व अन्य लोग हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला किया दर्ज
इस दौरान उचकागांव थानाध्यक्ष ने बताया हैं कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले की छानबीन करने में जुट गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि गोली मारने वाले लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.