ओलंपिक विजेता व पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
नई दिल्ली। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े के बाद पहलवान की मौत मामले में ओलंपिक विजेता व पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआऊट नोटिस जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रविवार देर शाम लुकआऊट नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने पीड़ितों के बयान को पहले ही दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मॉडल टाउन इलाके में एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर पहलवानों के बीच झगड़ा हुआ,जिसमें कई पहलवानों को चोट लगी। इसमें एक की मौत हो गई थी।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुशील कुमार का नाम एफआईआर में शामिल है, जिसके बाद से पुलिस लगातार सुशील कुमार के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और लगातार सुशील कुमार का पता लगाने में जुटी हुई है लेकिन सुशील कुमार फिलहाल फरार चल रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों का आरोप है कि जब झगड़ा हुआ और घटना को अंजाम दिया गया उस दौरान सुशील कुमार वहां मौजूद थे। बता दें कि बीते मंगलवार छत्रसाल स्टेडियम में एक 23 वर्षीय पहलवान की मौत तब हो गई जब एक फ्लैट को खाली कराने को लेकर पहलवानों का दो गुट आपस में भिड़ में गए थे। इस दौरान सुशील कुमार, अजय, प्रिंस, सोनू, इत्यादि कई लोग इस घटना झड़प के दौरान शामिल थे। इस झगड़े में एक पहलवान की मौत हो गई थी।