पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा अपना ख्याल रखिएगा आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना
रायपुर -छत्तीरसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी खुद रमन सिंह ने ट्वीट कर दी है। रमन सिंह के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी होने पर सीएम भूपेश बघेल ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा है कि अपना ख्याल रखिएगा। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि अपना ख्याल रखिएगा। आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना है।आप को बता दे इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था कि मैंने कोरोना के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।