December 23, 2024

बदलता बस्तर बोलती तस्वीर, बस्तर क्षेत्र की जनता को वामपंथी उग्रवाद एवं कोरोना महामारी जैसे चुनौतियों से रक्षा कर रहे

0
IMG_20210505_200222

संवाददाता : विजय पचौरी

बस्तर। छत्तीसगढ़ बस्तर वर्ष 2020 एवं 2021 में COVID-19, लॉकडाउन नक्सल विरोधी अभियान एवं अनेक प्रकार की चुनौतियां का दृढ़ संकल्प के साथ सामना करते हुये क्षेत्र की जनता के जानमाल की रक्षा हेतु छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस बल एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के सदस्य द्वारा समर्पित सेवाएं दी।

देखें वीडियो:

कर्तव्यपालन के दौरान व्यावसायिक तथा व्यक्तिगत अनेक घटनायें को दरकिनार करते हुये आप सभी के द्वारा मानवसेवा के उत्तम उदाहरण पेश की गई। क्षेत्र के नागरिकों द्वारा आप सबकी इस कार्य की सराहना करने के साथ-साथ हमेशा आपके एवं आपके परिजनों को प्रार्थनाएं में याद रखा।

विगत 02 वर्षों में लगभग पूरे विश्व में कोरोना महामारी के कारण से अभुतपूर्व परिस्थितियां निर्मित हुई है तथा अनेक लोग अपने प्रियजन को खोया और जीवनयापन का चुनौती का सामना करना पड़ा। लेकिन इन विपरीत परिस्थितियों में भी माओवादी संगठन द्वारा अपने जनविरोधी एवं विकासविरोधी गतिविधियों को जारी रखते हुये निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करना, जनसुविधा हेतु किये जा रहे निर्माण कार्यों को ध्वस्त करना, आगजनी, तोड़फोड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहे।

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस बल एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के सदस्य के रूप मे वनांचल क्षेत्र के अंदरूनी गांव तक स्वास्थ्य, राशन, बिजली एवं अन्य मुलभूत सुविधा पहुंचाने हेतु अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात कठिन परिश्रम कर लगभग 450 कि.मी. सड़क एवं 132 से अधिक पुल-पुलियों का निर्माण कार्य को पूर्ण किया गया। जिला प्रशासन एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं मजदूरों के साथ मिलकर आप सबके द्वारा किया गया यह कार्य से हजारों ग्रामीणों को आपातकाल में संजीवनी के रूप में काम आया।

बस्तर क्षेत्र की जनता को वामपंथी उग्रवाद एवं कोरोना महामारी जैसे दोनों दुष्ट शक्तियों से रक्षा करने हेतु आप सभी का योगदान तथा सेवा समर्पण को नमन करते हुये आपके एवं आपके परिजनों की अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुये पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज ने विश्वास जताया कि पूर्व की भांति छत्तीसगढ़ पुलिस एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के सदस्यों द्वारा वर्तमान चुनौतीयों का भी मजबूती से सामना करते हुये बस्तर क्षेत्र की जनता के सेवा में मिसाल पेश करेगा।

बाइट : बस्तर आईजी सुंदर राज पी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed