420 के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दुकानदार से फ्रीज देने के नाम से किया था ठगी
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगावं जिले के तुमडीबोड थाना चौकी के अंतर्गत एक किराना दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति क्रीम पाऊडर खजानी समान बेचने पहुचा और कुछ काटून का समान छोड़ा और बातो बातो मे दुकानदार को अपने झासे मे लेकर कहा की अभी गर्मी आ रही है मै तुम्हें कम्पनी का फ्रीज दिला देता हू करके 17 हजार 5 सौ रूपये लेकर कहा दो घंटे मे फ्रीज दुकान पहुच जाएगी, कहकर मोबाइल नंबर देकर मलाईडबरी दुकान से निकल गया।
वही दुकानदार फ्रीज का इंतजार करते रहे लेकिन फ्रीज नही आया जिसके बाद दुकानदार अपने आप को ठगी का शिकार होना महसूस किया और तुमडीबोड चौकी आकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई तत्पश्चात तुमडीबोड थाना प्रभारी रितेश मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लिया और एक टीम बनाया और ठगी के शिकार हुए दुकानदार के बातये हुए मोबाइल नंबर और गाडी नंबर पर ट्रेस कर ठगी करने वाला आरोपी अमरजीत सलूजा 50 वर्षीय रायपुर निवासी को गिरफ्तार किया।
बता दें, कल एक टीम को रायपुर भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर तुमडीबोड चौकी लाकर कागजी कार्यावाही कर आरोपी को जेल भेजने मे तुमडीबोड चौकी थाना ने एक सफलता हासिल की है।