VIDEO: 5 परिवार के 36 लोग फसे लॉकडाउन में, राशन पानी नहीं होने से परेशान
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है बस्तर कि हम बात करें तो यहां लगातार लॉकडाउन जारी है इस लॉक डाउन के पहले तेलंगाना और महाराष्ट्र के जड़ी बूटी बेचने आए 5 परिवार के 36 लोग भी फंसे हुए हैं।
देखें वीडियो:
उन्होंने जगदलपुर के भाटा गुड़ा में तंबू में शरण ले रखी है यह परिवार के लोग जड़ी बूटी बेचने जगदलपुर आए हुए थे उसी दौरान लॉक डाउन लगा और यह लोग भी जगदलपुर में फंसे रहे गए जो खाने पीने का सामान इनके पास था वह खत्म हो चुका है हालांकि सरपंच ने कुछ मदद की थी वह भी अब खा-पी के खत्म हो गया है।
इस परिवार में औरत बच्चे बूढ़े सभी मिलाकर 36 लोग हैं अब इनके खाने पीने की कमी हो गई है जिससे यह 5 परिवार के 36 लोग परेशान चल रहा है उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि इनकी मदद करें
बाइट :जड़ी बूटी बेचने वाले मोहन
बाइट : रामेश्वर