VIDEO: सिविल अस्पताल पखांजूर के सामने ही 57 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया स्वास्थ्य कर्मचारी पर लपरवाही का आरोप
संवाददाता : विजय पचौरी
कांकेर। छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के पखांजूर में 57 वर्षीय महिला रूपोसी तरफदार निवासी pv 29 पखांजुर सिविल अस्पताल के सामने ही तड़पते हुए जान गवा दी परिजनों का आरोप है अस्पताल से किसी भी प्रकार की नही मिली मदद।
देखें वीडियो:
मदद के नाम पर ड्यूटी में पदस्थ नर्स ने मरीज़ के परिजनों से गालीगलौज और पुलिस से अंदर करवाने की धमकी भी दी है, परिजनों का कहना है तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेकर अस्पताल लाया गया जहाँ पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी ने मरीज़ को देखना नही चाहा, जिस कारण महिला अस्पताल के दहलीज में तड़पते हुए महिला कि जान चली गई।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, अब मौत के बाद सभी स्वाथ्य कंर्मी ppe किट पहन कर सतर्कता दिखा रही है परिजनों में इस लापरवाही को देखते हुऐ स्वास्थ्य कर्मियों पर काफी आक्रोश है, फिलहाल स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँच चुकी है।
बाइट : मृतिका के परिजन