December 23, 2024

IPL2021: कोविड-19 महामारी में IPL और क्रिकेट के जरिए लोगों को खुश रखा जा सकता है: रिकी पोंटिंग

0
Ricky-Ponting-1463455327_835x547

नई दिल्ली| दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 ने इसमें हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित बायो बबल बनाया है, लेकिन इसके बाहर भारत में कोरोना के कारण गंभीर स्थिति से वह वाकिफ हैं और खिलाड़ियों से इस बारे में बात भी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि इस कठिन दौर में आईपीएल अच्छा बदलाव है, लेकिन कहा कि उनकी टीम कोरोना हालात के बारे में लगातार बात करती है।

उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स कहा, ‘इस आईपीएल में मैदान के अंदर से ज्यादा बाहर के हालात को लेकर बात हो रही है। हम देश में सबसे सुरक्षित है क्योंकि यह सबसे सुरक्षित बायो बबल है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं खिलाड़ियों से नाश्ते के समय पूछता रहता हूं कि बाहर क्या चल रहा है और उनके परिवार सुरक्षित हैं या नहीं। यह काफी अहम है। इस तरह के हालात में आईपीएल और क्रिकेट के जरिए लोगों को खुश रखा जा सकता है।’ पोंटिंग ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स हमारे लिए एक बड़े परिवार की तरह है। खिलाड़ियों के लिए परिवार से दूर रहना कठिन है और मैं खुद को उस हालात में रखकर सोच भी नहीं सकता।’ दिल्ली के रविचंद्रन अश्विन ने कोरोना से जूझते परिवार की मदद के लिये लीग बीच में छोड़ने का फैसला लिया है। पोंटिंग ने अश्विन का नाम लिए बिना कहा, ‘खिलाड़ी चेन्नई में हैं लेकिन अपने परिवार से नहीं मिल सकते। यह काफी कठिन है। हम उम्मीद करते हैं कि बाहर सब सुरक्षित रहे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *