VIDEO: लॉकडाउन का ग्रहण कुम्हारो पर भी, देशी फ्रिज पर कोरोना का कहर.. परिवार का पेट पालना हुआ मुश्किल
संवाददात : विजय पचौरी
बस्तर| बस्तर में लॉक डाउन का असर अब कुम्हारों पर भी पड़ता दिख रहा है बर्तन पूरी तरह से बनकर तैयार है, लेकिन लॉकडाउन के कारण बिक्री नहीं हो रही वहीं अब कुम्हार परिवार का पेट पालने बेबस हो गए हैं| लॉकडाउन के कारण गरीब तबके के लोगों को भी इसका काफी नुकसान होता दिख रहा है|
देखें वीडियो:
जगदलपुर में मिट्टी के घड़े बनाने वाले कोम्हारो को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है अप्रैल महीने में शुरुआती गर्मी के दौरान मटको की अच्छी खासी बिक्री होती थी लेकिन इस बार लॉक डाउन की वजह से बिक्री काफी प्रभावित हुई है कुम्हारों का मोहल्ला पूरी तरह सुनसान पड़ा हुआ है ऐसे में साल भर से मटको की बिक्री का इंतजार कर रहे कुम्हारों के कंधे पर कोरोना वायरस का ग्रहण लग गया है| जिसके कारण कुम्हारों के परिवारो को पेट पालना मुश्किल हो गया है|
कुम्हारों ने अपना दर्द बताते हुए कहा है कि हम लोग 2 माह पहले से मटके तैयार करके बेचने के लिए तैयार रहते हैं गर्मी के सीजन में मटके बिकने से अच्छी खासी कमाई उनकी हो जाती थी लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो रहा लॉकडाउन की वजह से बिक्री पर काफी असर पड़ा है लेकिन अब मेहनत का फल मिलने का वक्त आया तब लॉकडाउन की वजह से समस्याएं बढ़ गई हैं कुम्हारों का कहना है कि गर्मी की तैयारी दो महीना पहले ही शुरू हो जाती है लेकिन अचानक लॉकडाउन होने के बाद उन्होंने मटका बनाना भी कम कर दिया है|
बाजार बंद है और लोग अपने घरों में ही कैद हैं इसलिए मटका बिकना मुश्किल हो गया है जो मटके पहले से बने हुए हैं वह भी घर में ही जाम पड़े हैं अब उन्हें अपने परिवार चलाना बड़ी कठिनाई हो रही है कुछ समय गर्मी का बचा है यदि लॉकडाउन खुल जाता है तो उनके मटको की बिक्री होने की उम्मीद बनी हुई है
बाइट : जीवराखन कुम्हार
बाइट : जोगेश्वर कुमार