VIDEO: दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा सेवा समिति द्वारा आज 60 परिवारों को दिया गया राशन
रायपुर| दुर्गा प्रसाद प्रेमा मिश्रा समिति सेवा संस्थान द्वारा आज सुबह 11:00 से 12:00 बजे के बीच में जिन 60 परिवारों को राशन देने हेतु चिन्हित किया गया था उन्हें राशन मुहैया कराया गया| यह राशन नेहरू नगर निवासी और कालीबाड़ी निवासी लोगों को दिया गया है|यहां के लोगों द्वारा हमारी संस्था को कांटेक्ट कर भोजन की व्यवस्था करने की मदद मांगी गई थी जिसके उपरांत हमारे संस्था द्वारा तुरंत इस बात को संज्ञान में लेते हुए इन 60 परिवारों के राशन की व्यवस्था की गई है यह कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष सृजन मिश्रा उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा कोषाध्यक्ष आकाश गुप्ता सचिव उन्नति मिश्रा सह सचिव नितेश बारबूदे कार्य मार्गदर्शक आदर्श तिवारी और सदस्य खुर्शीद आलम और विजय देवांगन प्रतीक तिवारी, रितेश साहू ने मिलकर सभी पहलुओं को देखकर और कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए लोगों की सेफ्टी का पूरा प्रबंध कर तैयार किया गया|
आज सुबह 11:00 बजे राशन नेहरू नगर और कालीबाड़ी निवासी जिन्होंने संस्था को संपर्क कर मदद मांगी थी उन्हें दिया गया संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि इसको कोरोना काल में हम सभी को मिलकर एकजुट होकर जितना हो सके लोगों की मदद करना है संस्था द्वारा विगत कुछ दिन पहले दो परिवारों को संपूर्ण 14 दिन का मेडिकल खर्चा प्रदान किया गया था इसके पहले भी विगत 2 वर्षों से संस्था लोगों की मदद के लिए बहुत से कार्यक्रम और सहयोग कर चुकी है और आगे भी संस्था लोगों के हित और सहयोग के लिए कार्य करती रहेगी संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा कोरोना रोकने के और उससे लोगों को बचाने के संपूर्ण उपाय किए जा रहे हैं|
इसमें हमें सरकार की मदद कर अपना एक छोटा सा योगदान जरूर देना चाहिए जिसमें आप सरकार द्वारा बताए गए नियम जोकि — मास्क पहनना,जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले,सैनिटाइजर का उपयोग करें,बार-बार हाथ धोएं,अपने आसपास सफाई रखें यह सभी बातों का ध्यान रखकर आप अपना और अपने परिवार का इस वायरस से बचाव कर सकते हैं संस्था ने सोशल मीडिया में कोरोना वॉरियर्स का एक मुहिम भी चलाया है जिसमें जागरूक नागरिक को सम्मान प्रदान किया जाएगा इसमें संस्था ने लोगों से#डीपीएम एनजीओ लिखकर वीडियो बनाने और संस्था के पेज में भेजने की अपील की है और लोगों को जागरूक करने की अपील की है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग घर बेठे लोगो को जागरूक कर सके और इस वायरस से बचाव की जानकारी देकर सतर्क कर सके