हरि शंकर बांसवार ने हाथो में तख्ती लेकर निःशुल्क टीकाकरण के प्रति मुख्यमंत्री बघेल का जताया आभार
रायपुर| सर्व बसोड़ कंडरा आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरि शंकर बांसवार ने प्रेस के माध्यम से निःशुल्क टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सधन्यवाद आभार प्रकट किया।छत्तीसगढ़ में 18 से अधिक उम्र के लोगो को निःशुल्क कोरोना का टीका लगाने की घोषणा की जिसको लेकर आज सर्व बसोड़ कंडरा आदिवासी महासभा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वर्चुअल सधन्यवाद आभार व्यक्त किया।
हरि शंकर बांसवार ने आगे कहा कि भारत मे आज जो महामारी का दौर चल रहा है उस पर इस महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हरि शंकर बांसवार परिवार जनों के साथ हाथों में तख्तीयो को लेकर अपने घरों के सामने बैठे । तख्तियों में
” भूपेश है तो भरोसा है “
भुपेश सरकार बड़ा फैसला
” 18+ निःशुल्क टीकाकरण “
कोटि कोटि आभार व सधन्यवाद
” 1 मई को जाबो- टीका लगवाबो ” कोरोना ल हराना हे- टीका लगाना हे
” हारही कोरोना-जितही छत्तीसगढ़”
मनोबल बढ़ाओ – कोरोना को हराओ
एक बार पुनः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को कोटि कोटि सधन्यवाद आभार ।