VIDEO: कोरोना काल के बीच सैकड़ों नर्सिंग छात्राएं अपनी परेशानियों को लेकर उतरी सड़कों पर, किया विरोध प्रदर्शन… जानिए पूरा मामला
संवाददाता : विजय पचौरी
बस्तर| दरअसल आदेश्वर एकेडमी में पड़ रहे नर्सिंग की छात्राएं आज अचानक होस्टल से निकल के नेशनल हाइवे में सड़क पर प्रदर्शन करने लगी और छात्राओं का कहना है कि होस्टल में लगातार कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे है और होस्टल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही है|
देखें वीडियो:
इसकी जानकारी प्रबंधन को दी गई पर व्यवस्था दुरुस्त नही की जा रही है इस लिए सभी छात्राएं होस्टल से बाहर निकल गई है जिसके बाद आदेश्वर प्रबंधन से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने बात की और छात्राओं की समस्या का निराकरण करने की बात कही जिसके बाद छात्राओं की सभी मांगे पूरी की गई जिसके बाद सभी छात्राएं वापस होस्टल जाने को तैयार हो गई।