December 23, 2024

दुल्हन लेने मास्क लगाकर साइकिल से पहुंचा दूल्हा, सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई इस दूल्हे की तस्वीर

0
groom-

प्रतापगढ़| कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से बचने के लिए तमाम राज्यों में कड़े नियम लागू किए गए हैं. ऐसे में उन लोगों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिनकी शादी इस कोरोना काल में हो रही है. बारात में कम गेस्ट बुलाने से लेकर इन दिनों शादी की शॉपिंग और अरेंजमेंट्स में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे हालात में दुल्हन संग सात फेरे लेने के लिए एक दूल्हा अपनी ही बरात साइकिल से लेकर पहुंचा. सोशल मीडिया पर हर तरफ इस दूल्हे की तस्वीर छाई हुई है.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में विनय कुमार सजधज कर दूल्हा बन साइकिल से लेकर अपनी दुल्हन लाने पहुंचे. बोझी गांव के रहने वाले विनय अपने दोस्तों के साथ अपनी बारात लेकर राजगढ़ गांव गए. इस बारात की सबसे खास बात यह है कि सारे बाराती साइकिल पर सवार होने के साथ ही फेस शील्ड और फेस मास्क पहने हुए थे. ऐसा नहीं था कि वो कार से नहीं जा सकते थे, पर विनय ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता फैलानी थी. इन दिनों किसी भी कार्यक्रम में लोग भीड़ इकट्ठी न करें, इसका संदेश अपने तरीके से देने के लिए विनय ने ये बेहतरीन तरीका अपनाया.

एनवायरनमेंट एक्टिविस्ट विनय कुमार का कहना है कि वो एक स्पष्ट संदेश देना चाहते थे कि सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. यह कार या बस में संभव नहीं होता, इसलिए हम दुल्हन के घर तक साइकिल से गए. यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई का मेरा तरीका है. विनय प्रतापगढ़ में एक निजी कारखाने में काम करते हैं और पर्यावरण जागरूकता अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहते हैं.दूल्हे विनय कुमार जब बारातियों के साथ साइकिल पर दुल्हन के गांव पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका मजाक उड़ाने के बजाय जमकर तारीफ की. लोगों को इस अनोखे बारात की तस्वीरें और वीडियो क्लिक करते भी देखा गया. दूल्हा बनकर विनय कुमार की ये बारात अब उनकी प्रसिद्धि की वजह बन गई है. सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed