VIDEO: पार्षद स्वयं के ट्रैक्टर में जिला प्रशासन के साथ मिलकर पूरे शहर को करते हैं सेनेटाइजिंग
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर| पूरे देश में कोरोना कि दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है जगदलपुर बस्तर भी इससे अछूता नहीं है प्रतिदिन कोरोना जैसी महामारी के मरीज मिल रहे हैं कई लोग की मौत भी हो चुकी है शहर में लॉकडाउन भी लगा हुआ है जगदलपुर का एक पार्षद जिला प्रशासन के साथ मिलकर पूरे शहर में अपने स्वयं के ट्रैक्टर से सेनेटाइजिंग पर निकल जाता है|
देखें वीडियो:
जगदलपुर शहर के गंगा नगर वार्ड के पार्षद राजेश राय पहले कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए अपने वार्ड में ही अपने स्वयं के ट्रैक्टर से सेनेटाइजिंग किया करते थे जब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो जिला प्रशासन के साथ मिलकर स्वयं के ट्रैक्टर में पूरे शहर में सेनेटाइजिंग करने निकल जाते हैं| इस पार्षद के इस सराहनीय कदम को देखते हुए सभी लोग इनकी तारीफ करते नजर आ जाते हैं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी इन्हें सेनेटाइजिंग करते हुए बड़े प्रसन्न हो जाते हैं सेवा भाव से यह पार्षद पूरे शहर को सुबह और शाम सेनेटाइजिंग करते हैं ताकि कोरोना वायरस महामारी से शहर को बचाया जा सके।
बाइट गंगानगर पार्षद राजेश राय