December 23, 2024

शहीद उप निरीक्षक मुरली तांती को जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारीयों ने दी सलामी

0
a4f852bd-fd84-465e-b5f5-14eace0bbbc3

बीजापुर| शहीद उप निरीक्षक मुरली तांती को जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारीयों ने सलामी दी तत्पश्चात आज बीजापुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया|वर्ष 2018 में जिला बीजापुर से स्थानांतरण पर जिला बस्तर आमद देने के पश्चात् उप निरीक्षक मुरली तांती विगतव 03 वर्ष  जिला बस्तर में तैनात होकर कार्यरत् थे। इस दौरान दिनांक 22.04.2021 को सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि उप निरीक्षक मुरली तांती को उनके गृहग्राम पालनार, थाना गंगालूर, जिला बीजापुर से कुछ माओवादियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है।

उक्त जानकारी मिलने पर आसपास के सुरक्षा कैम्पों से उप निरीक्षक मुरली तांती की पतासाजी हेतु बल रवाना किया जाकर लगातार थाना गंगालूर एवं उस क्षेत्र में सर्चिंग अभियान की कार्यवाही की गई। उप निरीक्षक मुरली तांती के पतासाजी हेतु उनके परिजन, ग्रामीण एवं समाज के लागों द्वारा भी आसपास क्षेत्र में खोजबीन गई।उप निरीक्षक मुरली तांती को माओवादी अपहृत किये जाने की संभावना को देखते हुये जिला बीजापुर के गोड़वाना समाज समन्वयक समिति द्वारा उन्हें रिहा करने हेतु माओवादियों से अपील करते हुये एक विज्ञप्ति जारी की गई तथा उनके प्रतिनिधि मण्डल ग्राम पालनार के आसपास क्षेत्र में उप निरीक्षक मुरली तांती की पतासाजी हेतु दिनांक 23.04.2021 को सुबह रवाना हुआ था।

जिला बस्तर के वरिष्ठ समाज सेवी पद्मश्री धरमपाल सैनी द्वारा भी उप निरीक्षक मुरली तांती की रिहाई हेतु दिनांक 23.04.2021 को एक अपील विज्ञप्ति जारी की गई।लगातार  पतासाजी की गई तथा प्राप्त आसूचना के आधार पर उप निरीक्षक मुरली तांती सीपीआई माओवादियों के गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मुड़ियाम एवं उनके साथी माओवादी कैडर्स के कब्जे में होना पाया गया।लेकिन माओवादियों द्वारा इस संदर्भ में किसी प्रकार की प्रेस विज्ञप्ति या पर्चा जारी नहीं की गई। उप निरीक्षक मुरली तांती को माओवादियों के कब्जे से रिहा कराने हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा था।

इस दौरान आज दिनांक 24.04.2021 को जिला बीजापुर अंतर्गत थाना गंगालूर के ग्राम पेद्दापारा के आसपास माओवादियों द्वारा अपहरण किये गये उप निरीक्षक मुरली तांती की हत्या कर उसके शव को छोड़ दिया गया। घटनास्थल के पास माओवादी पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा उप निरीक्षक मुरली तांती की हत्या किये जाने की बात का उल्लेख करते हुये पाम्पलेट भी छोड़ा गया।उप निरीक्षक मुरली तांती का शव घटनास्थल से बरामद किया जाकर पोस्टमार्टम के पश्चात् बीजापुर रक्षित केन्द्र में माननीय विक्रम शाह मण्डावी, विधायक बीजापुर, सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, डी. प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ सेक्टर रायपुर, रितेश अग्रवाल, कलेक्टर, बीजापुर, कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक, बीजापुर तथा जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सलामी दी जाकर बीजापुर में अंतिम संस्कार किया गया।सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा शहीद उप निरीक्षक मुरली तांती की पत्नी मैनो तांती एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर मुरली तांती की पतासाजी एवं रिहाई के लिए किये गये प्रयासों के संबंध में जानकारी देते हुये विभाग एवं शासन की ओर से शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी जाकर सभी प्रकार के मदद का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed