सबको चकमा देकर कनाडा फरार हुआ कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हड़कंप
बरनाला। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के किसी को बिना बताए विदेश जाने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि सतनाम सिंह निवासी ढिल्लवां नामक यह आदमी कुछ ही समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पुलिस ने बताया कि उनके पास सीनियर मेडिकल ऑफिसर तपा ने लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि सतनाम सिंह कोरोना संक्रमित होने के बावजूद विदेश यात्रा पर चला गया।
जब आज उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसके भाई ने बताया कि सतनाम किसी को बिना बताए कानाडा चला गया है। पुलिस ने बताया कि एम्बेसी को जानकारी देकर सतनाम के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।