बॉलीवुड अभिनेत्री वरीना हुसैन निकली आमिर खान की राह पर, सोशल मीडिया को अलविदा
मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री वरीना हुसैन ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी खुद वरीना ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। वरीना ने अपने पोस्ट में बताया है कि ये उनका आखिरी पोस्ट है। वहीं वरीना ने अपने पोस्ट में आमिर खान का भी जिक्र किया है। वरीना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे याद है कि मैंने कहीं पढ़ा था कि आपको अपने डिपार्चर का ऐलान नहीं करना होता क्योंकि ये कोई एयरपोर्ट नहीं है, लेकिन मैं अपने दोस्तों और फैन्स के लिए ऐसा करूंगी। जिनका प्यार मेरे लिए हमेशा ताकत रहा है।’
वरीना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘ये मेरा आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट है लेकिन मेरी टीम मेरी अकाउंट मैनेज करती रहेगी ताकि आप सभी तक मेरे काम की जानकारी पहुंचती रहे। ढेर सारा प्यार, एलियन।’ इस पोस्ट में एक ओर जहां वरीना ने खुद को एलियन बताया है तो वहीं उनके इंस्टा बायो में भी उनके नाम के नीचे एलियन लिखा है। वरीना ने अपने पोस्ट में आमिर खान का भी जिक्र किया है। अपने पोस्ट के कैप्शन में वरीना ने लिखा- ‘आमिर सर की भाषा में, दिखावे को अलविदा।’ वरीना के इस पोस्ट को उनके फैन्स कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं और सोशल मीडिया से उनके अलविदा कहने के फैसले से दुखी हैं। कमेंट्स के जरिए फैन्स उनसे इसकी वजह भी पूछ रहे हैं।
गौरतलब है कि वरीना हुसैन ने आयुष के साथ सलमान खान प्रोडक्शंस की फिल्म लवयात्रि से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वरीना, सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 के गाने मुन्ना बदनाम हुआ में डांस करती नजर आईं। वरीना जल्दी ही ‘द इनकंप्लीट मैन’ में नजर आएंगी।