बड़े भाई ने छोटे भाई को कार से कुचला,संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद
रायपुर – संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्से में बड़े भाई ने छोटे भाई को कार से कुचल दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सरोरा में टाइल्स की फैक्ट्री का संचालन करने वाले योगेश अग्रवाल और उनके भाई के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि योगेश अग्रवाल ने अपने छोटे भाई पर कार चढ़ा दी। इस घटना में योगेश अग्रवाल का छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है।