जिला पंचायत समिति पर कार्यवाही की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कुरूद एसडीएम को सौपा ज्ञापन,कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनी
संवाददाता – दीपक साहू
धमतरी – भाजपा मेघा मंडल ने जिला पंचायत समिति पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज राज्यपाल के नाम कुरूद तहसीलदार को ज्ञापन सौपा….इस दौरान भापाईयो ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। दरअसल भाजपा मंडल मेघा महामंत्री संतोष सोनी ने बताया कि बीते बुधवार रात्रि 2 बजे जिला पंचायत धमतरी के जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यों की समिति जिनकी संख्या आठ से दस थी।उनके द्वारा वैध भंडारण गाडाडीह मेघा जो मनीष पवार के द्वारा अपने निजी जगह पर खनिज विभाग की परमिशन से भंडारण किया गया है। उक्त जानकारी होते हुए भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा वैध भंडारण में जाकर अवैध वसूली व भंडारण स्थल में चपरासी उनके पत्नी को मारपीट करने तथा उनके बचाव में गए। युवा मोर्चा कार्यकर्ता धर्मेंद्र साहू उनके पिता नरेंद्र साहू जो अभी लकवा से हाल ही में ठीक हुआ है। उनके खिलाफ आपसी रंजिश के चलते कार्यवाही कराया गया है…वही घटना को परिवर्तित करके बलवा का रूप देकर एक पक्षीय पुलिस प्रशासन पर सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों द्वारा दबाव बनाकर कार्रवाई कराए गए है। जिसकी हम भारतीय जनता पार्टी मेघा मंडल कड़ी निंदा करते हैै,साथ ही घटना में जिला पंचायत समिति के सभी लोगों पर भी अवैध वसूली मारपीट करने पर कार्रवाई करने की मांग की गई है….वही कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को दी गई है।