कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मचाया कोहराम, मिले 17397 नए पॉजिटिव मरीज वहीँ 219 की मौत
रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं| स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 17397 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीँ14284 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं तो दूसरी ओर 219 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दें, की छत्तीसगढ़ में अब तक 6893 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
मडिकल बुलेटिन देखने के लिए यहाँ क्लीक करें: PDF
शुक्रवार को 17397 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 22 हजार 965 संक्रमित हो गई है। अब तक 4 लाख 92 हजार 593 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों का अकड़ा 1,23,479 तक पहुँच गया हैं।