December 24, 2024

रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने औषधि निरीक्षकों की लगी ड्यूटी

0
remdisiver

रायपुर| नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा राज्य में आवश्यक जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न जिलों में पदस्थ औषधि निरीक्षकों की ड्यूटी औषधि अनुज्ञप्तिधारी सी एण्ड एफ/स्टॉकिस्ट की संस्था में लगाई गई है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार महासमुंद के अवधेश भारद्वाज की मे. माइलन फार्मास्यूटिल लिमिटेड के रायपुर स्थित समस्त स्टॉकिस्ट, भास्कर सिंह राठौर बेमेतरा की मे. प्रकाश एजेंसी, सरोना रायपुर (सी एण्ड एफ हेटेरो हेल्थ केयर लिमिटेड), सुनील खरांशु गरियाबंद की मे. राजेश फार्मा डुमरतराई, रायपुर/मे. तुल्सयान एजेंसी, ओल्ड मेडिकल काम्प्लेक्स, रायपुर (स्टॉकिस्ट-जुबलिएन्ट फार्मा लिमिटेड), सुमित देवांगन धमतरी की डॉ. रेड्डी लेबोरेटरिस लिमिटेड, ग्राम बनरसी (माना के पास) रायपुर, रामबृजेश प्रजापति बलौदाबाजार की मे. सनफार्मा इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड, नथानी काम्प्लेक्स श्याम नगर रायपुर, बृजराज सिंह दुर्ग की मे. जॉयडस हेल्थ केयर प्रा. लि. मोहन नगर थाना दुर्ग तथा सुनील पंडा सुकमा की मे. सिप्ला लिमिटेड, नागपुर के रायपुर स्थित समस्त स्टॉकिस्ट के फर्म की जानकारी संधारित करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि फर्म/संस्था द्वारा क्रय एवं विक्रय किए गए औषधि रेमडेसिविर इंजेक्शन की संपूर्ण जानकारी प्रतिदिन शाम 5 बजे निर्धारित प्रपत्र में संधारित कर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed