December 24, 2024

कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, मिले 15 हजार से अधिक नए मरीज, वहीँ 181 मरीजों ने तोडा दम

0
corona test

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं| स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया है, जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 15625 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 15830 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

वहीं दूसरी ओर 181 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 6274 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। बता दें, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5 लाख 74 हजार 299 संक्रमित हो गई है।वहीँ सक्रिय मरीजों की संख्या 1,25,688 हो गई है।

यहाँ देखिये जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 2225
दुर्ग- 1679
राजनांदगांव- 825
बालोद- 413
बेमेतरा- 200
कवर्धा- 279
धमतरी- 472
बलौदाबाजार- 1036
महासमुंद- 450
गरियाबंद- 347
बिलासपुर- 1330
रायगढ़- 998
कोरबा- 990
जांजगीर- 985
मुंगेली- 379
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 209
सरगुजा- 636
कोरिया- 329
सूरजपुर- 268
बलरामपुर- 230
जशपुर- 393
बस्तर- 220
कोंडागांव- 112
दंतेवाड़ा- 48
सुकमा- 24
कांकेर- 473
नारायणपुर- 23
बीजापुर- 48
अन्य राज्य- 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed