भूपेश एक्सप्रेस की खबर का असर: पुलिस महानिरीक्षक पहुँचे राजनांदगांव के बाॅर्डर पर, बेरियर का लिया जायजा… दिए अहम दिशा निर्देश
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगाव। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा द्वारा जिला राजनांदगांव के बाॅर्डर बागनदी, पाटेकोहरा में बेरियर का जायजा लिया गया एवं बढ़ते कोरोना महामारी की रोकथाम एवं सावधानी हेतु छत्तीसगढ़ बाॅर्डर सील कर छत्तीसगढ़ राज्य के अंदर प्रवेश करने वाले वाहन/यात्रियों का कोरोना जांच करवाकर ही प्रवेश देने हेतु दिशानिर्देश दिया गया।
72 घंटे पूर्व के जांच रिपोर्ट वाले यात्रियों को भी प्रवेश दिया जा रहा है। बागनदी बाॅर्डर पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए पुलिस बल एवं मेडिकल स्टाफ दोनों कोरोना वारियर्स कैम्प लगाकर मुस्तैदी से तैनात है और प्रत्येक यात्रियों एवं हल्के व भारी वाहनों की चेकिंग कर ‘‘रैपिड एन्टीजन टेस्ट’’ करवाया जा रहा है और छत्तीसगढ़ होते हुए छत्तीसगढ़ से बाहर अन्य राज्यों में जाने वाले भारी वाहनों को भी चेक कर जाने की अनुमति दी जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद द्वारा उक्त कार्य में लगे सभी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अपने सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा और बाॅर्डर सिलिंग का कार्य को निरविघन सम्पन्न करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलास टंडन एवं जयप्रकाश बढ़ई, एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ चंद्रेश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन, थाना प्रभारी छुरिया निलेश पाण्डेय, बागनदी केशरी चंद साहू, ओ.पी.चिचोला प्रभारी रणछोर सिंह सेंगर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जिला राजनांदगांव में अब तक कोरोना महामारी से लोगों को बचाते हुए 102 पुलिस कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए है। कोरोना से लड़ने हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करवाने पुलिस द्वारा प्रचार प्रसार किया गया एवं बिना मास्क पहने घूमते पाये जाने पर वर्ष 2021 में अब तक 4,645 प्रकरणों में 15,95,150/-रूपये सम्मन शुल्क वसूला गया है।