VIDEO: एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी, महापौर के भतीजे ने पुलिसकर्मी को दिया सस्पेंड करने की धमकी… जानिए पूरा मामला
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के दूसरे लहर ने कोहराम मचा दिया है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है वहीं मृतकों का आंकड़ा चौंकाने वाला है। बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने शख्ती बरतते हुए लॉकडाउन लगाया है हालांकि अब भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे।
देखें वीडियो:
ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक के पास हुआ दरअसल यहां महापौर एजाज ढेबर का भतीजा शोएब ढेबर बिना मास्क के वाहन चलाते हुए पाया गया और जब पुलिस वालों ने समझाइश दी तो उन्हें सस्पेंड कराने की धमकी देने लगा।
आम जनता के हित के लिए पुलिस प्रशासन शहरों के चौक चौराहों गली मोहल्लों पर मुस्तैद हैं और लोगों लॉक डाउन का पालन कराने की समझाइश दी जा रही है। वही महापौर एजाज ढेबर के भतीजे द्वारा ऐसी धमकी प्रशासन को चुनौती दे रही है…. आपको बता दें शोएब ढेबर अपने कई मामलों से लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, साथ ही इन मामलों से वह अपने चाचा महापौर एजाज ढेबर की छवि को भी धूमिल कर रहे हैं।