December 24, 2024

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रेलवे ने उठाया अहम कदम, 4 हजार डिब्बे बदले कोविड केयर कोच में

0
indian_railway_covid_care_coach_6804860_835x547-m

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में रेलवे सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। रेलवे ने देशभर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अपने डिब्बों को कोविड केयर कोच में परिवर्तित कर दिया है। रेलवे का कहना है कि वर्तमान में उसके पास 16 जोन में 4,002 परिवर्तित कोच हैं और राज्य सरकार के अनुरोध इन्हें उपलब्ध कराया जा सकता है। कोविड केयर कोच में रेलवे ने मरीजों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की हैं। मौसम के हिसाब से कोच के अंदर गर्मी न लगे, इसलिए इनमें कूलर लगाए गए हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर, डस्टबिन आदि की सुविधा दी गई है। 


वहीं, पिछले साल की बात करें तो रेलवे ने जुलाई 2020 में 12 हजार 4 सौ 72 बेड के साथ 813 कोच तैनात किए थे। इनमें से नई दिल्ली को 503 कोच, उत्तर प्रदेश को 270 और बिहार को 40 कोच उपलब्ध कराए थे। हालांकि, इनमें से अधिकांश कोच का उपयोग नहीं किया गया था। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने महाराष्ट्र केनंदुरबार जिले में भी 94 कोविड केयर कोच उपलब्ध कराए हैं, जहां अब तक छह कोविड-19 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के के अनुसार महाराष्ट्र ने भारतीय रेलवे से कोविड केयर कोच की मांग की है, जिसके बाद रेलवे ने इन कोच को राज्य को आवंटित किया।केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए रेलवे से दिल्ली के स्टेशनों में कोविड केयर कोच तैनात करने की मांग की है। दिल्ली सरकार ने शकूर बस्ती और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर कोविड केयर कोच के पांच हजार बेड की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed