मशहूर अभिनेता सोनू सूद हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
मुंबई| देशभर में जहां कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं वहीं महाराष्ट्र इस संक्रमण का हब बना हुआ है। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार इस वायरस की चपेट में आने के बाद घर बैठे हैं। अब सोनू सूद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
सोनू सूद ने ट्वीट कर अपने कोविड संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि सारी सावधानियां बरतते हुए, वे खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं। उन्होंने लिखा ‘नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि COVID-19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। चिंता की कोई बात नहीं है।’