गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को धर दबोचा
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें, पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार महिला संबंधी अपराधों की संवेदनशीलता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महिला संबंधी अपराध की रोकथाम एवं तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा के निर्देशन में महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है जिसके बाद थाना राजिम में अपराध क्रमांक 86/2021 धारा 376(2 ), 506 भादवी के मामले दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 15.04.2021 को प्रार्थीया द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया की वह नर्सिंग कॉलेज द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रही है। गांव का खेमचंद साहू से विगत ढाई वर्ष से जान पहचान होने से एक दूसरे से प्रेम करते हैं प्रेम संबंध हो जाने से खेमचंद साहू द्वारा शादी का प्रलोभन देकर प्रार्थीया के साथ दिनांक 22 जनवरी 2019 को अपने घर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाया और तब से 7 मार्च 2021 तक संबंध बनाता रहा।
अब शादी करने के लिए कहने पर शादी नहीं कर रहा है इस प्रकार से खेमचंद साहू द्वारा पीड़िता के साथ शादी का प्रलोभन देकर मर्जी के विरुद्ध लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है तथा इन दोनों के संबंध को किसी को बताओगे तो जान से मारने एवं मरने की धमकी देता रहा है।
प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी खेमचंद साहू उर्फ खेमू पिता बाबूलाल साहू को आज दिनांक 16.04.21 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।