December 23, 2024

कबीरबेदी की आत्मकथा, परवीन बाॅबी के अंतिम संस्कार में तीन प्रेमी हुए थे शामिल

0
images (13)

मुंबई। अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री परवीन बाबी के अंतिम दिनों की कहानी तो सभी को पता है लेकिन उनके  जीवन से  जुड़े तमाम राज अब उनके प्रेमी रहे  कबीर बेदी ने अपनी आत्मकथा में खोले हैं….. जिसमें उन्होंने यह भी बताया है कि परवीन के अंतिम संस्कार में जो तीन लोग षामिल थे वे कभी न कभी उनके प्रेमी रहे थे।

ये नाम है कबीर बेदी, डेनी और महेश भट्ट… अभिनेता कबीर बेदी अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। अब उन्होंने अपनी बायोग्राफी ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर’ रिलीज किया है। उनकी बायोग्राफी के सामने आते ही एक बार फिर से उनकी लव लाइफ को लेकर चर्चा होने लगी है। कबीर बेदी ने किताब में अपनी टूटती शादी से लेकर और परवीन बाबी से रिश्ते के बारे में कई खुलासे किए।

कबीर बेदी ने ओडिशी डांसर प्रोतिमा गुप्ता से शादी की थी। हालांकि वह जल्द ही उस दौर की खूबसूरत अदाकारा परवीन बाबी के प्यार में पड़ गए। इसी बीच परवीन मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझने लगी थीं। कबीर लिखते हैं कि ‘मुझे याद है हमारा प्यार और जुनून। मैंने उसकी मानसिक स्थिति को महसूस किया और लंबे समय से दबा मेरा गुस्सा बाहर आ गया। मैंने खुद को याद दिलाया कि यह उसकी गलती नहीं थी। शायद मैं भी उतना ही दोषी था। शायद मुझे पहले ही चले जाना चाहिए था। फिर भी मैं नहीं कर सका।

उसे मेरी सख्त जरूरत थी। मैंने अपने आप को उसके रक्षक के रूप में देखा।‘ कबीर आगे लिखते हैं कि ‘तब तक मैं भी मानसिक और भावनात्मक रूप से थक चुका था। बगैर किसी ठहराव के मैं एक भावनाओं से भरी महिला से दूसरी की ओर जा रहा था। कोई मुझे समय नहीं दे रहा था। लोग मेरे बारे में सोचते थे कि ‘यह कितना लकी है’ जो एक के बाद एक खूबसूरत महिलाओं के साथ है। केवल मैं ही जानता हूं कि एक भावुक आदमी होने की वजह से मैंने जो कीमत चुकाई है। ‘परवीन बाबी के संबंध कबीर बेदी के अलावा महेश भट्ट और डैनी डेन्जोंगपा से भी थे। साल 2005 में मल्टीपल ऑर्गन फेल होने से परवीन का निधन हो गया।

अपने अंतिम वक्त में वह अकेली रह गई थीं। कबीर उनके निधन पर लिखते हैं, ‘आखिर में, मुझे पता चला कि परवीन की मौत कैसे हुई थी। निधन के चार दिन बाद उनका शव उनके जुहू स्थित फ्लैट में पाया गया था। उनके पैर में गैंग्रीन था और वह व्हीलचेयर पर थीं। कभी लाखों लोगों की कल्पना में रहने वालीं एक स्टार का निधन बेहद अकेलापन से भरा और दुखद रहा।‘ ‘तीन लोग जो उन्हें जानते थे और उनसे प्यार करते थे – महेश, डैनी और मैं, उनके अंतिम संस्कार के लिए जुहू में कब्रिस्तान में गए थे। इस्लामिक तरीके से उनका शव दफनाया गया। मुझे महसूस हुआ वह मुझसे मिले दुख से पीड़ित थीं। हम में से प्रत्येक ने उन्हें न जाने कितने तरीकों से जाना था। हम में से हर कोई उनसे प्यार करता था।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed