बड़ी खबर: आज से इन 6 जिलों में लगा लॉकडाउन
रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। कोरोना पर लगाम कसने के लिए प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है।
बता दें कि बढ़ते संक्रमण के मामलों के कारण बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, बलरामपुर, पेंड्रा और महासमुंद बुधवार से लॉक हो जाएगा। वहीं नक्सल प्रभावित जिला बस्तर भी 15 से 22 अप्रैल तक लॉक रहेगा।