कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने मचाया कोहराम, मिले 10 से अधिक नए संक्रमित मरीज, 82 की मौत
रायपुर। प्रदेश में रविवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 10521 रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलटिन के अनुसार कोविड और अन्य बीमारियों से मरने वालों की संख्या 82 रहीं।
कोविड सेंटर और होमआइसोलेशन से स्वास्थ्य होने वालों की संख्या 5707 रही। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 90277 दर्ज की गईं। राजधानी रायपुर से 2833 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। दुर्ग से 1650 नए पॉजिटिव मिले हैं।