Breaking: कोरोना ने मचाया कोहराम, इस जिले में 11 साल के बच्चे सहित 7 लोगो की मौत.. स्वास्थ्य विभाग मे मचा हडकंप
संवाददाता : कामिनी साहु
राजनांदगाव।राजनांदगाव जिले मे कोरोना का कहर जारी हैं| बता दे, कोरोना माहमाही से एक 11 साल के बच्चे सहित कुल 7 लोगो की मौत गई हैं| जिला मेडिकल अस्पताल बसन्तपुर मे 4 और पेंड्री कोविड हॉस्पिटल में 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जिसमे शंकरपुर का 11 साल का बच्चा भी कोविड लड़ते हुए दम तोड़ दिया हैं।
उक्त मामले की जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने डाँ मिथलेश चौधरी ने पुष्टि की हैं, 7 लोगो की मौत के बात जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मे हडकंप मच गया हैं, वहीँ लोगो की मौत की खबर से इलाके मे दहशत का माहौल है| कोरोना के बढते आकडे को देखते शुक्रवार से पूरे जिले मे संम्पूर्ण लॉडाउन हो सकता है ।