World health day 2021: विश्व स्वास्थ्य दिवस आज, लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए भेजे ये मैसेज
भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| हर साल 7 अप्रैल यानी आज के दिन पूरी दुनिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस (वर्ल्ड हेल्थ डे) मनाया जाता है. इसे मनाने की शुरुआत 1950 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा की गई थी. इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है. हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस की एक थीम निर्धारित की जाती है. इस खास मौके पर डब्लूएचओ (WHO) के नेतृत्व में हर साल दुनिया भर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम है एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण. वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर लोगों के बीच विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए आप कुछ बेहतरीन कोट्स और मैसेज शेयर कर सकते हैं और उन्हें इस दिन के महत्व के बारे में बता सकते हैं. एक यूजर ने इस दिन एक मैसेज करते हुए लिखा कि हम सभी को अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए.
यहां देखिए लोगों के रिएक्शन-
Stay safe, stay informed, stay protected.#WorldHealthDay#विश्व_स्वास्थ्य_दिवस pic.twitter.com/hSOc0sfhYB
— सोहन जोशी (मोदी का परिवार ) (@joshisohan1) April 7, 2021
लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए मैसेज
Vegetarianism has more power than non-vegetarian food. Soyabean and groundnuts have more protein than meat or eggs. Veg food digests easily whereas non-veg is toxic to the health. Let's pledge to be vegetarian throughout life on this #WorldHealthDay pic.twitter.com/6Ne1gg4Srk
— ❤️ Guri Punjabi 🇮🇳 (@Guri146191) April 7, 2021
लोगों ने बताया कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल
Vegetarianism has more power than non-vegetarian food. Soyabean and groundnuts have more protein than meat or eggs. Veg food digests easily whereas non-veg is toxic to the health. Let's pledge to be vegetarian throughout life on this #WorldHealthDay pic.twitter.com/6Ne1gg4Srk
— ❤️ Guri Punjabi 🇮🇳 (@Guri146191) April 7, 2021
आपको बता दें कि 7 अप्रैल, 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी. इसी संगठन को डब्ल्यूएचओ (WHO) के नाम से जाना जाता हैं. इसका मुख्य मकसद विश्वभर में स्वास्थ्य समस्याओं पर नजर रखना है. विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने की शुरुआत साल 1950 में हुई थी. इसी साल डब्ल्यूएचओ की पहली विश्व स्वास्थ्य सभा हुई, जिसमें हर वर्ष यह दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.
इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का खौफ फैला हुआ है. ऐसे में जरूरी है कि जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से जूझ रही है, हम अपने स्वास्थ्य के प्रति और जागरूक हो जाए, ताकि इस महामारी से जल्द से जल्द निजात पाई जा सके है. यही वजह है कि इसका महत्व और भी बढ़ गया है और विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य भी है, जिसमें दुनिया के हर नागरिक की भूमिका होनी जरूरी है.