Breaking News: नक्सलियों ने अपहरण किए जवान ‘राकेश्वर’ कि तस्वीर की जारी
रायपुर। बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को पूरा देश सलाम कर रहा है, वहीं इस वक्त की बड़ी खबर आ रही हैं कि नक्सलियों ने अपहरण किये हुए जवान का फोटो जारी कर दिया है।
आपको बता दें, फ़ोटो में दिखये जा रहे जवान का नाम राकेश्वर बताई जा रही है, और यह वही जवान हैं जिसको नक्सलियों ने मुठभेड़ के दौरान अपहरण कर लिया था। ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ।